शेल्डन जैक्सन ने 8 छक्के 7 चौकों की मदद से ठोका नाबाद शतक, 226 रन बनाकर भी हारी आंध्रा

100


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में आंध्रा और पुडुचेरी के बीच खेला गया लीग मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से खूब रन बने और गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में आंध्रा की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया और पुडुचेरी को जीत के लिए 227 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, लेकिन इस टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 228 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

शेल्डन जैक्सन का तूफानी शतक और पारस डोगरा का तूफानी अर्धशतक

दूसरी पारी में जब पुडुचेरी की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तब उसके सामने जीत के लिए 227 रन का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन व पारस डोगरा की तूफानी पारी के सामने ये स्कोर चेज करने में इस टीम ने सफलता हासिल की। शेल्डन जैक्सन ने अपनी पारी के दौरान 50 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 छक्के व 7 चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 212.00 का रहा। इसके अलावा पारस डोगरा ने 18 गेंदों पर 6 छक्के व 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 283.33 का रहा। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी की वजह से पुडुचेरी को आसान जीत मिली।

अंबाती रायुडू व एस भारत के अर्धशतक

पहली पारी में इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरी आंध्रा की टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए अश्विन और एस भारत के बीच 107 रन की शतकीय साझेदारी हूई। अश्विन 45 रन जबकि एस भारत ने 34 गेंदों पर 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। इनके अलावा अंबाती रायुडू ने भी अपनी टीम के लिए तेज पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के व 5 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 238.46 का रहा। इनकी पारी की मदद से आंध्रा ने 226 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.