धौनी के हाथों में चेन्नई की कमान

177

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिके एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर में आज शाम चेन्नई की टीम का सामना हैदराबाद के साथ होगा। यह मैच चेन्नई के लिए खास होने वाला है क्योंकि सीजन के शुरुआती मुकाबलों में कप्तानी करने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपना पद छोड़ दिया है। टीम की कमान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में होगी। इस सीजन में चेन्नई ने 8 में से महज 2 मुकाबले जीते हैं जबकि हैदराबाद ने 8 में से 5 में जीत हासिल की है।

हैदराबाद की टीम ने दो लगातार हार से शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद शानदार खेल दिखाया और अगले 5 मुकाबले में जीत हासिल की। पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ उसके जीत का सिलसिला थम गया जिसे टीम दोबारा शुरू करना चाहेगी। चेन्नई के प्लेआफ की दौड़ मुश्किल हो चुकी है उसे बाकी बचे सभी मैच जीतने हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिके एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.