जोरदार बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, पहली बार 52400 के पार पहुंचा

72


आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 308.17 अंक की तेजी के साथ 52462.30 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.57 अंक की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 609.83 अंक ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 151.40 अंक की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में कल दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा।

आज के प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। सोमवार को सेंसेक्स 359.87 अंक की तेजी के साथ 51,904.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 107 अंक की तेजी के साथ 15,270.30 के स्तर पर खुला था।

विदेशी-विनिमय बाजार में रुपये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 72.68 पर बंद हुआ। यह रुपये का करीब एक साल का उच्चतम स्तर है। डॉलर 72.61 रुपये पर खुलने के बाद दिन में 72.57-72.69 के दायर में चलता रहा। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.68 रुपये प्रति डॉलर रही जो रुपये में सात पैसे की बढ़ोतरी दिखाती है। शुक्रवार को डॉलर 72.75 पर बंद हुआ था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.23 प्रतिशत बढ़कर 63.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच, थोक कीमत आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में तेजी से बढ़कर 2.03 प्रतिशत पहुंच गयी।


पिछले शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में 16 महीने के न्यूनतम स्तर 4.06 प्रतिशत रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.