जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 580 अंक टूटा

94


आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 580.09 अंक गिरकर 43,599.96 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 166.55 अंक टूटकर 12,771.70 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्द ही रिकवरी आ गई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई उंचाई को छूने लगे। सेंसेक्स 44,223 तक चढ़ा जो कि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है और निफ्टी भी 12,960 के करीब पहुंचा गया जोकि इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह। सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी तकरीबन 100 अंक फिसला।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 277.81 अंकों यानी 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,902.24 पर खुला, लेकिन बाद में रिकवरी आने पर 44,222.99 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 43,821.39 तक फिसला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 98.75 अंकों यानी 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,839.50 पर खुला, लेकिन जल्द ही संभलकर 12,959.90 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी 12,835.60 तक गिरा।


बाजार के जानकारों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर प्रतिबंधों का असर बीते सत्र में वॉल स्ट्रीट पर देखा गया और अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिससे एशिया के अन्य बाजारों में भी कमजोरी आई, लिहाजा आरंभिक कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में दबाव दिखा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.