Zomato India के डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आईं परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस ने कहा- ‘महिला को दंडित करने में मदद करें..’

150


बेंगलुरु में एक महिला ने ऑनलाइन खाना ऑर्डन करने वाली एप जोमेटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जोमेटो पर दिए ऑर्डर को रद्द करने पर डिलीवरी ब्वॉय ने न केवल उसके साथ बदतमीजी की बल्कि उसके चेहरे पर घूंसा मारा और नाक की हड्डी टूट गई है। वहीं डिलीवरी ब्वॉय कामराज का कहना है कि उसने खुद को बचाया और गलती से महिला का हाथ खुद उसकी नाक पर लग गया जिसके चलते उसकी नाक से खून बहने लगा था।

अब इस पूरे मामले में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। परिणीति चोपड़ा को लगता है कि डिलीवरी ब्वॉय मासूस है। ऐसे में उन्होंने जोमेटो इंडिया से इस पूरे मामले की ठीक से जांच करने की अपील की है। साथ ही कहा कि वह इस मामले में जोमेटो इंडिया की मदद करने के लिए भी तैयार हैं।


यह बात परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया के पर कही है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘जोमेटो इंडिया- कृपया सच की जांच करें और सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट करें। अगर सज्जन मासूस है (और मेरा मानना है कि वह है), कृपया हमें सवाल में महिला को दंडित करने में मदद करें। यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है .. कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं।’

Zomato India – PLEASE find and publicly report the truth.. If the gentleman is innocent (and I believe he is), PLEASE help us penalise the woman in question. This is inhuman, shameful and heartbreaking .. Please let me know how I can help.. #ZomatoDeliveryGuy @zomatoin

— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 13, 2021
सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि बेंगलुरु में ऑर्डर कैंसिल करने पर महिला पर हमला करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु DCP ने इसकी पुष्टि की है। यह घटना मंगलवार रात की है। मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्रानी को मंगलवार को बहुत बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। खाना मंगवाने के लिए Zomato पर दिए ऑर्डर को रद कराने के बदले उन्हें बदतमीजी झेलनी पड़ी और चेहरे पर घूंसा खाना पड़ गया। इसके चलते हितेशा की नाक की हड्डी टूट गई है।


हितेशा ने जोमेटो की साइट पर जाकर दोपहर के खाने का ऑर्डर दिया था। जब खाना आने में देर हुई तो उन्होंने साइट के कस्टमर केयर पर जाकर उससे देरी के चलते ऑर्डर कैंसिल करने के लिए कहा। इसी बातचीत के दौरान ही जोमेटो का डिलीवरी ब्वॉय कामराज वहां आ गया। हितेशा ने जब उससे खाना वापस ले जाने के लिए कहा, तो वह भड़क उठा। कहा, वह क्या गुलाम है जो इस तरह बेवजह दौड़भाग करेगा। मॉडल ने जब अपने फ्लैट का दरवाजा बंद करना चाहा तो कामराज धक्का देकर भीतर घुस आया। उसने खाने का पैकेट वापस ले जाने से इन्कार कर दिया। थोड़ी हील-हुज्जत के बाद कामराज ने हितेशा के चेहरे पर घूंसा जड़ दिया। जब हितेशा चिल्लाईं तो कामराज भाग खड़ा हुआ।


बाद में हितेशा ने आपबीती बताता अपना वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाल दिया।कुछ ही देर में यह वीडियो साइट्स पर वायरल हो गया। वीडियो में हितेशा ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय के हमले में उनके नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है और नाक से रह-रहकर खून बह रहा है। जोमेटो ने कहा है कि वह मामले की पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है। साथ ही पीडि़त महिला को चिकित्सकीय सहायता के लिए कार्य कर रहा है। जोमेटो ने हितेशा को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताने के लिए आभार जताया है।


वहीं महिला के सभी आरोपों का डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने खंडन किया है। उसने कहा है कि जल्द ही सच सामने आएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार कामराज ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, ‘ऑर्डर लेने के बाद महिला ने उसका भुगतान करने से मना कर दिया था, जैसा कि मैं देर से था। वह उसको मुफ्त में लेना चाहती थी। उसने मुझे चप्पलों से मारना शुरू कर दिया। उस समय में खुद को बचा रहा था और मेरे बाएं हाथ ने उसके दाहिने हाथ को छुआ और उसने जो अंगूठी पहनी थी, वह उसकी नाक से टकराई थी और उसमें से खून निकलने लगा था।’

डिलीवरी ब्वॉय ने आगे कहा, ‘मैं इसे और अधिक जटिल नहीं बनाना चाहता। सच की जीत होगी। अगर नहीं होती तो मैं इसे कानूनी रूप से लड़ूंगा। मेरे एक मां है, मेरे पिता 15 साल पहले मर गए थे, मैं अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला हूं। मैं जोमेटो में पिछले 26 महीनों से 4.7 रेटिंग के साथ काम कर रहा हूं। इस मामले के पूरा होने तक कंपनी ने मेरी आईडी ब्लॉक कर दी है और मामला सुलझने के बाद उसे वापस लेने का आश्वासन दिया है।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.