Bigg Boss 17 को रिजेक्ट करने पर यूट्यूबर Armaan Malik ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पायल और कृतिका ने भी वैसा…

4

Armaan Malik on rejecting Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 हर दिन के साथ मजेदार होते जा रहा है. शो को बराबर टीआरपी मिल रही है, क्योंकि यहां हर दिन प्रतियोगियों के बीच जमकर लड़ाईयां देखने को मिल रही है. जहां इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन , अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल ने धमाकेदार एंट्री ली है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट का फैंस इंतजार कर रहे थे वो थे मशहूर य़ूट्यूबर अरमान मलिक. कई महीनों से खबरें आ रही थी कि यूट्यूबर सलमान खान के रियालिटी शो का हिस्सा बनेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने एंट्री नहीं ली. बाद में खबरें चल रही थी कि हो सकता है कि वह वाइल्डकार्ड के तौर पर जाए. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. अब स्टार ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही कारण भी बताया.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.