Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के तुरंत बाद इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, अभीरा की जिंदगी होगी तबाह

5

स्टारप्लस और राजन शाही का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में 20 साल लीप लिया है. जिसके बाद पुराने स्टारकास्ट ने शो को अलविदा कह दिया है. हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ अब नजर नहीं आ रहे हैं. अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी की खूबसूरत प्रेम कहानी खत्म हो गई है. हालांकि कुछ फैंस अभी भी स्टार्स का इंतजार कर रहे हैं. नए लीड के तौर पर हम समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी को मुख्य भूमिका में देख रहे हैं. इसके अलावा श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, शिवम खजुरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, अनीता राज, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, मंथन सेतिया, शेरोन वर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे भी शो का हिस्सा हैं. अभीरा और अरमान की कहानी हमारा मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार है. अभी मसूरी में अभीरा अपनी मां अक्षरा के साथ रह रही हैं. हालांकि जहां लीप से पहले अक्षरा की भूमिका प्रणाली राठौड़ निभा रही थी. वहीं अब प्रीति अमीन ने इसकी जिम्मेदारी उठाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों बाद अक्षरा की मौत हो जाएगी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.