दुनिया का सबसे बड़ा प्रदर्शनी हॉल! भारत मंडपम से भी भव्य… पीएम मोदी देंगे देश को ‘यशोभूमि’ की सौगात

33
15091 pti09 15 2023 000193b
यशोभूमि की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करने वाले हैं. साथ ही वह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर 25 तक किये गए विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे.

यशोभूमि की सौगात

सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने का प्रधानमंत्री मोदी का एक दृष्टिकोण है. उन्होंने बताया कि द्वारका में यशोभूमि के निर्माण से इस कवायद को बल मिलेगा.

15091 pti09 15 2023 000204b
यशोभूमि की सौगात

अधिकारियों ने बताया कि 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई जिसमें बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी जैसे सुविधाओं के लिए बनाया गया है.

यशोभूमि की सौगात

कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार करीब 73000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ है. जिसमें भव्य बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष सहित 15 कन्वेंशन रूम शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11000 प्रतिनिधियों की है.

15091 pti09 15 2023 000194b
यशोभूमि की सौगात

मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के लिए पूर्ण हॉल है, जो लगभग 6000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है.अधिकारियों का कहना है कि यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक होगा.

यशोभूमि की सौगात

भव्य बॉलरूम, लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है. इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. उन्होंने बताया कि आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न पैमानों पर विभिन्न प्रकार की बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है.

15091 pti09 15 2023 000198b
यशोभूमि की सौगात

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करेगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा. नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट का समय लगेगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.