Exclusive : भारत में क्यों हुई फिर नोटबंदी? जानें पहली बार कब छपा था 2000 रुपये का नोट
भारत में कितने प्रकार के सिक्के और नोट थे प्रचलित
वर्ष 2000 से लेकर 2013 तक के समयांतराल में जन्मे भारत के नौजवानों को यह बताना बेहद जरूरी है कि भारत में पहली बार समग्र तरीके से नोटबंदी कब हुई थी? हालांकि, इन नौजवानों को यह भी बता देना चाहिए कि भारत में कभी अधन्नी, एकन्नी, दुअन्नी, चार पैसा, पांच पैसा, दस पैसा, बीस पैसा, चवन्नी, अठन्नी और एक रुपये के सिक्के भी भारत में प्रचलित थे. इसके बाद एक रुपये का नोट, दो रुपये का नोट, पांच रुपये का नोट, दस रुपये का नोट, बीस रुपये का नोट, 50 रुपये का नोट और 100 रुपये का नोट भी भारतीय बाजार के प्रचलन में थे.