Weather Forecast : इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

10
25081 pti08 25 2023 000048b
aaj ka mausam

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है.

weather forecast today bihar – jharkhand

स्काइमेट वेदर के अनुसार ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और दक्षिणी गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

25081 pti08 25 2023 000114b
weather forecast raksha bandhan 2023

रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. मौसम विभाग की मानें, तो इस दिन झारखंड में हल्की बारिश के आसार हैं. रविवार को राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.

weather forecast bihar-up

बिहार में 31 अगस्त तक बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट किया है. राजधानी पटना समेत 18 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई इलाकों में ठनका की भी चेतावनी दी गयी है.

16081 pti08 15 2023 000369a 1
weather forecast rakhi 2023

31 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्व उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं 1 सितंबर को भी मौसम की इसी तरह की गतिविधियां रहने के आसार हैं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.