Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

3
10091 pti09 10 2023 000376b
Weather Forecast today up

उत्तर प्रदेश में रविवार रात से भारी बरिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम के इस बदले अंदाज से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने फिलहाल 16 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है.

Weather Forecast today mp/ madhya pradesh ka mausam

स्कइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

11091 pti09 10 2023 000220a
Weather Forecast today chhattisgarh/ delhi ncr ka mausam

स्कइमेट वेदर के अनुसार, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, रायलसीमा और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है.

Weather Forecast today jharkhand

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को बताया कि 11, 12, 13 और 14 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में मेघ गरजेंगे. बारिश होगी. साथ ही वज्रपात भी होने की आशंका है. रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास हिनू रोड में स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 11 से 14 सितंबर के बीच झारखंड में कहीं-कहीं बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसके मद्देनजर मौसम केंद्र ने 14 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम की चेतावनी में बताया गया है कि 11 और 12 सितंबर को राज्य में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.

19081 pti08 19 2023 000083a
Weather Forecast today bihar

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, जमेशदपुर, दीघा होते हुए पूर्व दक्षिण की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इनके प्रभाव से बिहार में छिटपुट वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सोमवार को औरंगाबाद, गया, नवादा, मुंगेर और बेगूसराय के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.