Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में रविवार रात से भारी बरिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम के इस बदले अंदाज से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने फिलहाल 16 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है.

स्कइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

स्कइमेट वेदर के अनुसार, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, रायलसीमा और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को बताया कि 11, 12, 13 और 14 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में मेघ गरजेंगे. बारिश होगी. साथ ही वज्रपात भी होने की आशंका है. रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास हिनू रोड में स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 11 से 14 सितंबर के बीच झारखंड में कहीं-कहीं बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसके मद्देनजर मौसम केंद्र ने 14 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम की चेतावनी में बताया गया है कि 11 और 12 सितंबर को राज्य में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, जमेशदपुर, दीघा होते हुए पूर्व दक्षिण की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इनके प्रभाव से बिहार में छिटपुट वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सोमवार को औरंगाबाद, गया, नवादा, मुंगेर और बेगूसराय के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है.