Weather Forecast : सक्रिय हो रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में होगी बारिश, सर्दी की भी दस्तक

4
28101 pti10 28 2023 000057a
Weather Forecast

भारत में मौसम के तेवर अब तल्ख होने लगे हैं. तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है. दिन और रात के तापमान में अंतर भी बढ़ रहा है. गुलाबी ठंड के आगाज से अब सर्दी की दस्तक होने लगी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ को छोड़कर देश में कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं है. देश के अधिकांश राज्यों में दिन के समय मौसम ठंडा, आरामदायक और धूप वाला और रात के समय ठंड बढ़ने लगेगी.

Weather Forecast

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाकों खासकर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. इसके कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में बर्फबारी होती है तो मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है.

26101 pti10 26 2023 000023a
Weather Forecast

स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता आमतौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह तक बढ़ जाती है और दिसंबर और जनवरी के दौरान चरम तीव्रता के साथ फरवरी या मार्च तक जारी रहती है. ऐसे में इस दौरान मौसम के मिजाज में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

Weather Forecast

पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थान पर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

20101 pti10 20 2023 000031a
Weather Forecast

दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा. जबकि पुणे, मुंबई और अहमदाबाद मध्यम श्रेणी में थे.

Weather Forecast

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

26101 pti10 26 2023 000026a
Weather Forecast

यूपी में सर्दी के जोर पकड़ने से पहले ही कई शहरों की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. खासतौर से दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके में सुबह से प्रदूषण के कारण धुंध हावी हो रही है. नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की आबोहवा खराब हो रही है.

Weather Forecast

यूपी में दिन ढलने के साथ धूप के तेवर नरम होने लगे हैं. हालांकि मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है, लेकिन गर्मी और उमस की स्थिति नहीं है. रात में ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा.

04011 pti01 04 2023 000095b
Weather Forecast

वहीं, बदलते मौसम का असर झारखंड में बी दिख रहा है. प्रदेश में में ठंड का एहसास होने लगा है. गुलाबी ठंड ने सूबे में दस्तक दे दी है. दिन के समय खिली धूप में ठंड का अहसास नहीं होता लेकिन शाम ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट आने लगती है. सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.