Weather Forecast : नवंबर में नहीं पड़ेगी सर्दी! सामान्य से अधिक गर्म रहेगा महीना, IMD ने बताया कारण

7
24101 pti10 24 2023 000209b
Weather Forecast

देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही फिजां में गुलाबी ठंड बढ़ने लगी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. इस कारण देश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में जोरदार बारिश हुई है.

Weather Forecast

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली है. केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिली है. रायलसीमा और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है.

24091 pti09 24 2023 000101b
Weather Forecast

अक्टूबर खत्म होकर नवंबर का महीना शुरू हो गया है. उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में सर्दी का आगाज शुरू हो गया है. इस बीच आईएमडी की ओर से बड़ी जानकारी दी जा रही है. IMD ने कहा है कि इस बार नवंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी.

Weather Forecast

IMD ने कहा है कि अल नीनो के मजबूत होने के कारण उत्तर पश्चिम एवं पश्चिम मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में नवंबर में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

15091 pti09 15 2023 000014b
weather forecast

आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि नवंबर में पूरे देश में वर्षा सामान्य होने की अधिक संभावना है, जो लंबी अवधि के औसत का 77 से 123 फीसदी हो सकती. उन्होंने कहा कि प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी भागों के कुछ क्षेत्रों, उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों और पूर्व-मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.

School Closed Due to Severe Cold

आईएमडी ने कहा है कि अल नीनो परिस्थितियां भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर के ऊपर सक्रिय हैं और हिंद महासागर के ऊपर सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव तक दिखाई दे रही है.

Weather Forecast LIVE
Weather Forecast live today

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवीनतम वैश्विक पूर्वानुमानों से जो संकेत मिल रहा है उसके मुताबिक अल नीनो की परिस्थितियां जारी रहने की संभावना है और आने वाले महीनों के दौरान सकारात्मक आईओडी की परिस्थितयां कमजोर होने के आसार हैं. इस कारण देश के कई हिस्सों में नवंबर अपेक्षाकृत गर्म रह सकता है.

Weather Forecast

वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

15091 pti09 15 2023 000012b
Weather Forecast

तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather Forecast

आंध्र प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.

delhi pollution 1
delhi pollution

दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.