Weather Forecast: शुरू हो रहा है तूफानी महीना, नवंबर में आते हैं सबसे ज्यादा चक्रवात, जानिए कैसा रहेगा मौसम

2
cyclone Biparjoy 1
Weather Forecast cyclone

Weather Forecast: भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है. भारी बरसात के बाद अब राज्यों में सर्दी की दस्तक होने लगी है. हालांकि देश के अधिकांश हिस्सों में 15 अक्टूबर के बाद से ही गुलाबी ठंड का आगाज होने लगता है. नवंबर तक देश में ठंड की एंट्री हो जाती है. वहीं नवंबर को देश में तूफानी महीना भी कहा जाता है. क्योंकि सबसे ज्यादा चक्रवात इसी महीने आते हैं.

Cyclone

स्काईमेट वेदर के मुताबिक नवंबर के महीने में मानसून के बाद के मौसम में सबसे अधिक उष्णकटिबंधीय तूफानों का रिकॉर्ड है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में इस महीने सबसे ज्यादा तूफान उठते हैं. हालांकि अरब सागर की अपेक्षा बंगाल की खाड़ी में अधिक संख्या में चक्रवाती तूफानों का रिकॉर्ड रहा है.

cyclone biparjoy
cyclone

इससे पहले अक्टूबर में पहले ही दो तूफान की दस्तक हो चुकी है. ये तूफान तेज और हामून थे जो बीते दिनों भारतीय तट रेखा को छोड़कर यमन और बांग्लादेश की तरफ मुड़ गये थे.

Cyclone

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 10 सालों में इस महीने देश में कई तूफानों ने दस्तक दी. 2013 से 2022 तक बंगाल की खाड़ी में 18 उष्णकटिबंधीय तूफान आए हैं, जबकि मानसून के बाद के मौसम में अरब सागर में 10 तूफान आए हैं.

cyclone biporjoy1
Cyclone

चिंताजनक बात यह है कि बीते 2 सालों में नवंबर के महीने में भारतीय समुद्र में कोई तूफान नहीं आया है. ऐसे में इस प्रकार, 2021 और 2022 में मानसून के बाद केवल 5 तूफान आए, लेकिन अक्टूबर 2021 में बंगाल की खाड़ी में 4 और अरब सागर में केवल 1 तूफान आया.

Weather Forecast

बीते 10 सालों में बंगाल की खाड़ी से नवंबर में 7 तूफानों ने दस्तक दी है. जबकि, अरब सागर से सिर्फ 4 उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान आये हैं. बंगाल की खाड़ी की तुलना में दिसंबर में अरब सागर में तूफानों की आवृत्ति तेजी से कम हो जाती है. इसने दिसंबर 2019 में केवल एक तूफान पवन आया था. वह भी अरब सागर के पश्चिमी हिस्सों में भारतीय तट से बहुत दूर था.

cyclone
Cyclone

गुलाब और वरदा नाम के दो तेज तूफान भी आए थे जो साल 2021 और 2016 में दोनों महासागरों से गुजरे थे.

cyclone

21 अक्टूबर को अपनी शुरुआत के बाद से पूर्वोत्तर मानसून काफी हल्का बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में गतिविधि में तेजी आई है और अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.

weather
Cyclone

स्काईमेट वेदर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के दक्षिणी भागों से होकर गुजरने वाली मौसमी उत्तर-पूर्वी धारा में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं है. इसके मुताबिक नवंबर के पहले पखवाड़े में कोई भी तूफान आने की संभावना नहीं दिख रही है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.