Weather Forecast Today LIVE: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

12

हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हुई

हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद होने और चंबा जिले में दो और लोगों की मौत के बाद प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 74 हो गयी. शिमला में ही तीन जगहों– समर हिल में स्थित शिव मंदिर तथा फागली और कृष्णनगर में हुए भूस्खलन की वजह से 21 लोगों की मौत हुई है. मंदिर के मलबे में अब भी आठ लोगों के दबे होने की आशंका है.

संताल परगना में होगी बारिश

झारखंड के संताल परगना के पांच जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटे में पाकुड़, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में वज्रपात होने की आशंका है. साथ ही वर्षा भी हो सकती है.

पिछले 72 घंटों में 1,000 से ज्यादा नागरिकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाया गया

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से आज 220 से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाने के बाद, पश्चिमी वायु कमान के हेलीकॉप्टरों द्वारा ऑपरेशन फिलहाल पूरा कर लिया गया है. पिछले 72 घंटों में 1,000 से ज्यादा नागरिकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाया गया है. भारतीय वायु सेना आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार है. IAF ने यह जानकारी दी है.

Weather Forecast Today: राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व भारत और गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थानों और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Weather Forecast Today: 25 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में नियंत्रित बारिश

सुरेंद्र पॉल ( IMD वैज्ञानिक, शिमला, हिमाचल प्रदेश) ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में छिटपुट बारिश हुई. इस बार मॉनसून अपने चरम पर है…आंकड़ों पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश में 1 जून से अब तक 43% ज्यादा बारिश हुई है. अगले 4-5 दिन मानसून कमजोर रहेगा, बारिश कम होगी. 25 अगस्त तक राज्य में नियंत्रित बारिश होगी.

Weather Forecast Today: यहां भारी बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Weather Forecast Today: दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (india meteorological department) के एक बुलेटिन के अनुसार, आज दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मंगलवार और बुधवार को शहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सचूकांक (एक्यूआई) 126 दर्ज किया गया. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 प्रतिशत दर्ज की गई.

Weather Forecast Today: यूपी का मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में उमस भरी गर्मी के बीच मौसम बदल गया है. राजधानी में कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवा की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ों पर बारिश और कई जगह से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, यमुना, सरयू और घाघरा सहित कई नदियां उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. पूर्वी यूपी में गंगा और सरयू नदी भी उफान पर है और विकराल रूप दिखा रही है.

पटना में ठनका और बारिश की चेतावनी

बिहार की राजधानी पटना के कुछ भागों में ठनका और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है. भोजपुर और सीवान में ठनका को लेकर चेतावनी है. रोहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट है. गोपालगंज और सारण में वज्रपात की चोतावनी है. जहानाबाद व जमुई में वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.