Weather Forecast Live: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, बिहार-झारखंड में बारिश, जानें देश के अन्य राज्यों का हाल
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली के लोगों को आज भी गर्मी से राहत रहेगी. बादल और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री और 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की संभावना नहीं है. 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
देश के कई राज्यों में आज भी होगी बारिश
मौसमी गतिविधियों के कारण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. आज भी दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.