Weather Forecast: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

6

अगले पांच दिन तक लू की कोई स्थिति नहीं

दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और धूल भरी तेज हवाएं चलीं. अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पालम वेधशाला ने हवा की गति 58 किमी प्रति घंटे दर्ज की. आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है और 30 मई तक लू का अनुमान नहीं है.

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश देखने को मिली. इस बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है.

पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.

झारखंड में वज्रपात का कहर

झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात भी हुई. पलामू में वज्रपात के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि दो मजदूर गंभीर स्थिति हैं.

मौसम ने ली करवट

जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ली है. यहां उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ओलावृष्टि हुई. इधर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

चंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव

चंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. शहर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

झारखंड में बारिश शुरू

झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आपको बता दें कि कई दिनों से यहां का पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ था.

रांची में छाए बादल

झारखंड की राजधानी रांची में बादल छाए रहे. घने बादल के साथ यहां तेज हवाएं भी चल रही हैं.

 पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम 

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गयी. राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हल्की दो मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. केवल यहीं नहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली.

अगले 48 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम 

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. केवल यहीं नहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.

बिहार के मौसम में बदलाव रहेगा जारी 

बिहार के मौसम में अभी और बदलाव जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर अलर्ट कर दिया गया है. बिहार में मंगलवार से ही मौसम ने करवट ले लिया है और मानसून के पहले बारिश और आंधी ने दस्तक दे दी है. यहां आंधी और बारिश से कई जगह पर पेड़ उखड़ गए. वहीं वज्रपात से दर्जन भर से अधिक मौत एक ही दिन के अंदर हुई है. मंगलवार से हुए बिहार के मौसम में बदलाव से कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी ने तबाही मचाई. कोसी-सीमांचल, पूर्व बिहार और उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीमांचल में अररिया-किशनगंज में बारिश और ओला गिरने की आशंका देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज और कल उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर और शनिवार और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गयी है. दिन के तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इस कारण पिछले कई दिनों से 40 डिग्री से अधिक तापमान झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी. लखनऊ के लिए पूर्वानुमान आम तौर पर दोपहर और शाम को आसमान में बादल छाए रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में एक या दो बार बारिश-गरज के साथ छींटे पड़ने का है. राज्य की राजधानी में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.