Weather Forecast Live: झारखंड में बारिश, दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, जानें अपने शहर का हाल

5

दिल्ली में आज बदल सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी बुधवार को दोपहर या शाम के समय बादल छा सकते हैं इस दौरान आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले म‍ंगलवार को दिल्ली के 22 मौसम केंद्रों में से सात में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया था. कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की मांग मंगलवार को बढ़कर 6,916 मेगावाट हो गई, जो इस सीजन में अब तक की सबसे अधिक मांग है.

झारख‍ंड में झमाझम

झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मंगलवार दोपहर रांची समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी. बुधवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. राजधानी रांची में रुक-रुककर बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.