Weather Forecast LIVE : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बढ़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
दिल्ली की वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई तथा आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते इसके और भी खराब होने की आशंका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शहर का 24 घंटे का औसत गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 (बहुत खराब) रहा जबकि शुक्रवार को यह 261 (खराब) में था। बृहस्पतिवार को यह 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था. पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 291, फरीदाबाद में 272, गुरुग्राम में 252, नोएडा में 284 और ग्रेटर नोएडा में 346 दर्ज किया गया. (भाषा इनपुट)
यहां भारी बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर मानसून दक्षिण प्रायद्वीप पर सक्रिय होने के आसार हैं. तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल का मौसम
पश्चिम बंगाल में फिलहाल बारिश (Rain) को कोई संभावना नहीं है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के अंत में पारा नीचे आएगा. नवंबर की शुरुआत में बंगाल के विभिन्न जिलों में गुलाबी सर्दी दस्तक दे सकती है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा. 3 डिग्री तक तापमा गिरेगा. अगले 2 से 3 दिनों में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि मौसम की मार के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने का भी खतरा है.