Vande Bharat Mumbai to Goa: मुंबई से गोवा चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां ठहरेगी और कितना वक्त लेगी

6

Vande Bharat Express Mumbai to Goa : यदि आप मुंबई से गोवा जाना चाहते हैं वो भी कम सयम में तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…मुंबई से चौथी वंदे भारत ट्रेन शनिवार से पटरी पर दौड़ेगी. इस बाबत रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी. बताया जा रहा है कि मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन रूट 10 स्टेशन पर ठहरेगी. ये स्टेशन हैं CSMT, दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम और मडगांव…

जो बात मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर सामने आ रही है उसके अनुसार, नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन लगभग आठ घंटे में 586 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. CSMT और मडगांव के बीच तेजस एक्सप्रेस में इस दूरी को तय करने में आठ घंटे 20 मिनट लगते हैं. वंदे भारत ट्रेन सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 5.25 बजे खुलेगी जो दोपहर 1.15 बजे तक मडगांव पहुंच जाएगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है. शुक्रवार को ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाएगा इसलिए इस दिन यह वंदे भारत ट्रेन नहीं चलेगी.

अब तक कितनी वंदे भारत ट्रेन चल रही है पटरी पर

पिछले दिनों दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू की गयी है. इसके शुरू होने के साथ ही अब 17 मार्गों पर ये ट्रेन चल रही है. यहां इन सभी मार्गों की सूची दी गयी है…

-नई दिल्ली – वाराणसी

-नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) गांधीनगर-मुंबई

-नई दिल्ली – अंब अंदौरा

-चेन्नई – मैसूर

-नागपुर – बिलासपुर

-हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी

-सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम

-मुंबई- सोलापुर

-मुंबई- शिर्डी

-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन सिकंदराबाद-तिरुपति

-चेन्नई-कोयंबटूर

-अजमेर – दिल्ली कैंट

-हावड़ा-पुरी-हावड़ा

-तिरुवनंतपुरम – कासरगोड

-दिल्ली – देहरादून

-न्यू जलपाईगुड़ी – गुवाहाटी

यहां चर्चा कर दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही कहा है कि 15 जून 2023 तक देश के हर राज्य को वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी. इसके लिए तेजी से काम जारी है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.