उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूर पिछले 10 दिन से कैसे कर रहे सर्वाइव? CCTV वीडियो आया सामने

7
21111 pti11 21 2023 000013b
Uttarkashi

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में पिछले 10 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच सुरंग में फंसे मजदूरों के सुरक्षित होने को लेकर अच्छी खबर सामने आई. सुरंग में फंसे मजदूरों को पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें सभी मजदूर स्वस्थ्य लग रहे हैं.

Uttarkashi

एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा के जरिए मजदूरों का वीडियो आया सामने

छह इंच की पाइपलाइन के जरिए खिचड़ी भेजने के कुछ घंटों बाद बचावकर्मियों ने मंगलवार तड़के उन तक एक कैमरा (एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा) भेजा और उनके सकुशल होने का पहला वीडियो जारी किया. आधिकारिक सूत्रों द्वारा उपलब्ध इस वीडियो में श्रमिक सुरंग में एक साथ खड़े और एक-दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं.

21111 pti11 21 2023 000010b
Uttarkashi

छह इंच वाली पाइपलाइन के जरिए मजदूरों तक पहुंचाई गई खिचड़ी

मलबे को आर-पार भेदकर डाली गयी छह इंच व्यास वाली पाइपलाइन के जरिए सोमवार रात को श्रमिकों तक खिचड़ी भेजी गयी. खिचड़ी को चौड़े मुंह वाली प्लास्टिक की बोतलों में पैक कर श्रमिकों तक पहुंचाया गया. सुरंग में चलाए जा रहे बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि इस पाइपलाइन से दलिया, खिचड़ी, कटे हुए सेब और केले भेजे जा सकते हैं.

Uttarkashi

श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने वाले चिकित्सक प्रेम पोखरियाल ने बचावकर्मियों को सलाह दी है कि मंगलवार को उन्हें भोजन में मूंग दाल की खिचड़ी भेजी जाए जिसमें सोया बड़ी और मटर शामिल हों. इसके अलावा उन्होंने केला भेजने की भी सलाह दी है.

20111 pti11 20 2023 000130a
Uttarkashi

वॉकी-टॉकी से हुई मजदूरों से बात

बचाव अभियान में जुटे सुरक्षा कर्मचारी निपू कुमार ने कहा कि संचार स्थापित करने के लिए पाइप लाइन में एक वॉकी-टॉकी और दो चार्जर भी भेजे गए हैं. वॉकी-टॉकी की मदद से मजदूरों से बात भी हुई है.

Uttarkashi

अमेरिकन ऑगर मशीन से मजदूरों को निकाला जाएगा बाहर

श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए कई दिशाओं से किए जा रहे प्रयासों के तहत भारतीय वायुसेना ने एक सी-17 और दो सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान से 36 टन वजनी मशीनें पहुंचा दी हैं. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि सिलक्यारा सुरंग की ओर से अमेरिकन ऑगर मशीन से ‘निकलने का रास्ता’ बनाने का कार्य फिर शुरू होने वाला है. दिल्ली से आई अभियांत्रिकी टीम ने शुक्रवार दोपहर किसी कठोर सतह से टकराने के बाद रुकी इस मशीन के कलपुर्जे बदल दिए हैं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.