Uttarkashi Tunnel Accident : जल्द सुरंग से बाहर आएंगे फंसे मजदूर
रविवार सुबह उत्तराखंड में हुए हादसे के बाद से वहां राहत बचाव कार्य जारी है. इस बीच ताजा खबर यह है कि सिलक्यारा सुरंग में नई और शक्तिशाली ऑगर मशीन ने शुक्रवार सुबह तक 21 मीटर मलबे को भेदने का काम किया जा चुका है जिससे पिछले पांच दिनों से अधिक समय से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बढ़ गयी है. सिलक्यारा में बने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, सुरंग में जमा मलबे में सुबह छह बजे तक 21 मीटर की दूरी तक ‘ड्रिलिंग’ हो चुकी है. सुरंग में 45 से 60 मीटर तक मलबा जमा है जिसमें ड्रिलिंग की जानी है. जो प्लान तैयार किया गया है उसके अनुसार, ड्रिलिंग के जरिए मलबे में रास्ता बनाते हुए उसमें 800 मिमी और 900 मिमी व्यास के कई बड़े पाइप को एक के बाद एक इस तरह डाला जाएगा कि मलबे के एक ओर से दूसरी ओर तक एक वैकल्पिक सुरंग बन जाए और श्रमिक उसके माध्यम से बाहर आ जाएं.