G20 Summit 2023: दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, थोड़ी देर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
G20 summit Joe Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति बाइडन सीधे पीएम आवास के लिए रवाना हो गये, जहां पीएम मोदी के साथ बाइडेन द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बैठक के दौरान, दोनों नेताओं की ओर से जून में प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिये गये फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.