UPSC ने SO- Steno LDCE 2015 के नतीजे किए जारी, 450 उम्मीदवारों ने पाई सफलता

112

UPSC SO- Steno LDCE 2015 संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service CommissionUPSC) ने कंबाइंड एसओ स्टेनो एलडीसीई परीक्षा का परिणम जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक पोर्टल upsc.gov.in पर जाकर अपना स्कारे चेक कर सकते हैं।

 संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission,UPSC) ने कंबाइंड एसओ स्टेनो एलडीसीई (Combined SO- Steno LDCE 2015) परीक्षा का परिणम जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक पोर्टल upsc.gov.in पर जाकर अपना स्कारे चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में 450 उम्मीदवारों सफलता की है। वहीं ऐसे में उम्मीदवारों की मार्कशीट, जिन्होंने योग्यता प्राप्त नहीं की है, उनकी जानकारी फाइनल रिजल्ट के जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। इसके अलावा नतीजे 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

वहीं आयोग ने एक सुविधा काउंटर बनाया है। उम्मीदवार अपने परिणाम के बारे में अगर कोई समस्या है तो कार्यदिवस में सूचना और स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 5.00 पी.एम. इस काउंटर से व्यक्ति या टेलीफोन नंबर पर 011 – 23385271/23381125/23098543 पर जाकर बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। Playvolume00:00/01:27Truvid

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सर्विस एग्‍जामिनेशन (CSE) 2019 की मेन परीक्षा का रिजल्‍ट किया था। इस परीक्षा में 829 उम्‍मीदवारों को क्‍वालिफाइड घोषित किया गया था। वहीं 927 भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा के तहत 829 उम्‍मीदवारों को पास किया गया था।

 आयोग ने हाल ही में ग्रेड थ्री के 46 विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग), स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जनवरी, 2021 है। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.