कांग्रेस पर अमित शाह का पलटवार : बोले – 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
लोकसभा अध्यक्ष करें नए संसद भवन का उद्घाटन : ओवैसी
वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अलग से कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है, तो उनकी पार्टी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी. इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि भारत की विविधता और बहुलता का प्रतिनिधित्व कर रहे 20 दलों द्वारा संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार एक तानाशाही सरकार द्वारा संसदीय परंपराओं के बहिष्कार का जवाब है.