200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया तोहफा

9

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर माताओं और बहनों को बड़ी सौगात दी है. घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार ने 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है. इसके साथ ही सरकार ने उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को 400 रुपये सब्सिडी देने का फैसला किया है.

उज्जवला योजना में 400 रुपये की सब्सिडी को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

उज्जवला योजना के तहत घरेलू सिलेंडर में 400 रुपये की सब्सिडी को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. जबकि सभी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सरकार ने 200 रुपये सब्सिडी देने का निर्णय लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सब्सिडी देने का फैसला लिया गया.

एलपीजी गैस सिलेंडर में सब्सिडी का लाभ 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल का निर्णय जानकारी देते हुए कहा, सरकार ने सभी उपभोक्ताओं और खासकर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, इससे 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा, सरकार ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया है.

12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

सरकार द्वारा दी गयी सब्सिडी का लाभ 12 रसोई गैस सिलेंडर पर मिल पाएगा. उसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले 400 रुपये की सब्सिडी का लाभ भी 12 सिलेंडर तक ही मान्य होगा.

क्या है उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. इसके तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है.

कैसे लें पाएंगे सब्सिडी का लाभ

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपका आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए. 200 रुपये की सब्सिडी 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर मिलती है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.