केंद्रीय जेल बठिंडा में फोन की घण्टिया करती है ट्रिंग ट्रिंग, तलाशी के दौरान 5 फोन बरामद

249

बठिंडा, (सोनू टुटेजा/कमल)- बठिंडा की केंद्रीय जेल में मोबाइल की घण्टिया अक्सर ट्रिंग ट्रिंग करती सुनाई दे रही है। जेल में मोबाईल का खेल धड़ल्ले से चल रहा है, आए दिन जेल प्रशासन द्वारा तलाशी के दौरान जेल से मोबाइल बरामद किए जा रहे हैं। दूसरी ओर जेल मंत्री हर बार अपने भाषण में जेल के अंदर मजबूत सिक्योरटी के दावों को बड़ा ठोस बताते है पर जमीनी हक्कीकत उनके दावों की यहां फूंक निकलती दिखाई दे रही है । ताजा मामला बठिंडा जेल का जहां जल में से तलाशी के दौरान 5 मोबाईल फोन बरामद हुए है। जानकारी अनुसार थाना कैंट पुलिस ने सहायक सुप्रिडेंट मलकीत सिंह ,केंद्रीय जेल बठिंडा के बयानों पर जेल में बंद सुनील कुमार निवासी मोड़ मंडी के खिलाफ मोबाईल फोन बरामद होने का मामला दर्ज किया है। तलाशी के दौरान उक्त आरोपी से 1 फोन बरामद हुआ जबकि 4 अन्य मोबाईल फोन धरती के नीचे लावारिस अवस्था मे लुके-छिपे बरामद हुए। सोचने वाली बात है की आखिर सीआरपीएफ की तैनाती के बावजूद जेल में मोबाईल फोन व नशा कैसे पहुंच रहा है ? लगता है जेल की सुरक्षा में उसकी हिफाजत करने वालों में से ही कोई सेंध लगाकर चांदी कूट रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.