Stock Market: Reliance, NTPC, UltraTech, BPCL समेत ये शेयर करायेंगे आज बंपर कमाई, तुंरत तैयार कर लें लिस्ट

2

Top Share of The Day: ग्लोबल बाजार से मिल रहे कमजोर संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरू सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कमजोर हो सकती है. सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 30 अंक नीचे 19,101 पर कारोबार कर रहा था. एशिया में, जापान के निक्केई 225 में 1 प्रतिशत की गिरावट आई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सपाट रहा. ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के प्रमुख सूचकांक 0.6 प्रतिशत फिसल गए. नए सप्ताह के लिए, 1 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दर परिणाम प्रमुख बाजार के लिए ट्रिगर का काम कर सकते हैं. ब्रेंट क्रूड की कीमतें और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का उतार-चढ़ाव भी बाजार का मूड तय करेगा. इस बीच आज अदानी ग्रीन, कैस्ट्रोल, दावत, डीएलएफ, टीवीएस मोटर, यूपीएल, जीएमआर इंफ्रा और ब्लू स्टार, अन्य कई कंपनियों के दूसरे तिमाही के नतीजे जारी होंगें. ऐसे में आज बाजार की नजर इन शेयरों पर रहेगी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.