I.N.D.I.A समिति में जोड़े गए तीन नये सदस्य, ए राजा, कनिमोझी और पवन खेड़ा शामिल

7

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A )’ ने अपनी चुनाव अभियान समिति और कार्य समूहों में शनिवार को कुछ और नेताओं को शामिल किया.

‘इंडिया’ समिति में तीन नये सदस्य शामिल

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ समिति में तीन नये सदस्य शामिल किये गये हैं. विपक्षी गठबंधन की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, द्रमुक नेता तिरुचि शिवा और पीडीपी नेता महबूब बेग को चुनाव अभियान समिति में जगह दी गई है. द्रमुक नेता दयानिधि मारन अैर राष्ट्रीय लोक दल के नेता रोहित जाखड़ को सोशल मीडिया से संबंधित कार्य समूह, द्रमुक सांसद कनिमोझी और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को मीडिया से संबंधित कार्य समूह और द्रमुक सांसद ए राजा को शोध से संबंधित कार्य समूह में शामिल किया गया है.

‘इंडिया’ के समन्वय समिति में 14 सदस्य शामिल

गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई थी, जिसमें शरद पवार, टी आर बालू, उमर अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव और डी राजा समेत कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया था.

विपक्षी गठबंधन ‘ इंडिया’ को देश के समक्ष उचित एजेंडा रखना चाहिए: शिवेसना (यूबीटी)

शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अगर देश के सामने उचित तरीके से अपना एजेंडा नहीं रखा तो उसकी कोशिशें बेकार हो जाएंगी. पार्टी की यह टिप्पणी अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एकजुट तरीके से मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई में संपन्न हुई बैठक के एक दिन बाद आई है. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया कि सभी राज्यों में सीट बंटवारे के मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए.

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने एक साथ 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की प्रतिबद्धता जताई

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव को जहां तक संभव हो एक साथ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई. इसने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था देने और लेने की सहयोगात्मक भावना के साथ यथाशीघ्र संपन्न की जाएगी. ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूशिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक 28 दलों के कुल 63 प्रतिनिधियों ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई बैठक में हिस्सा लिया.

टीएमसी और वामदलों के बीच मतभेद

संपादकीय में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का राज्य में वामदलों के साथ मतभेद है लेकिन दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हिस्सा लिया. ‘सामना’ में लिखा गया कि केरल में भी इसी तरह कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) प्रतिद्वंद्वी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली और पंजाब में बातचीत करने को तैयार है जबकि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटकों के बीच कोई मतभेद नहीं है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं जिन्होंने ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी की. समन्वय के प्रयासों को रेखांकित करते हुए संपादकीय में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती नीत पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और फारूक अब्दुल्ला नीत नेशनल कॉन्फ्रेंस भी एक साथ आए हैं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.