भारत में कोरोनावायरस, अबतक 60 संक्रमित
बिना स्क्रीनिंग के इटली से भारत पहुंचा एयर इंडिया का विमान
इटली के शहर मिलान से एयर इंडिया का एक विमान बिना कोरोनोवायरस जांच के भारत पहुंचा। एयर इंडिया का एआई-138 विमान मिलान से दिल्ली तक बिना कोविड-19 स्क्रीनिंग के आया। फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामानों की स्क्रीनिंग की सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।
इटली की यात्रा करने वाले गोवा के शख्स को कोरोनावायरस के संदेह में अलग रखा
पिछले महीने इटली और फिनलैंड की यात्रा करने वाले तथा कोरोनावायरस के एक मरीज के संपर्क में आए गोवा के 27 वर्षीय शख्स को यहां सरकारी अस्पताल के अलगाव वार्ड में रखा गया है। उसने खांसी और बुखार की शिकायत की थी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को बताया कि दक्षिण गोवा के वास्को शहर का रहने वाला व्यक्ति एक जहाज पर काम कर रहा था और दो दिन पहले तटीय राज्य लौटा था। वह जहाज पर काम करते समय फरवरी के मध्य में कोरोनावायरस के एक मरीज के संपर्क में आया था।
कर्नाटक सरकार ने लोगों को दी ‘नमस्ते’ करने की सलाह
कर्नाटक सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को ‘हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें’ नाम से एक अभियान शुरू किया। यह अभियान लोगों को पारंपरिक भारतीय शैली में एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अभियान के तहत कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने जैसी साफ-सफाई की आदतें अपनाकर संक्रमण से खुद को बचाने की सलाह दी जाएगी।
आगरा में कोरोनावायरस की आशंका पर जापानी पर्यटक सहित छह के नमूने लिए
आगरा में कोरोनावायरस की आशंका पर जापानी पर्यटक समेत छह लोगों के नमूने लिए गए हैं। ये पर्यटक फतेहाबाद रोड स्थित होटल में ठहरने आए थे। होटल संचालक की जानकारी पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम पर्यटकों को जिला अस्पताल लेकर आई हैं। वहीं, सोमवार को लिए गए 59 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई।
जम्मू-कश्मीर में प्रमुख सचिव नियोजन रोहित कंसल ने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों, जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में सभी प्राथमिक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
कोरोनावायरस से निपटने के लिए उचित तथा पर्याप्त उपायों की मांग करने वाली जनहित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।
मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें केंद्र सरकार से आईपीएल को रद्द कराने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले आईपीएल को रद्द किया जाए।
दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी। पुष्टि के लिए नए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। वो रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई।