15 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की रहेगी विशेष नजर

202

आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 280 केंद्रों को 38 सेक्टरों में बांटा गया है। इन सेक्टरों में नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही अभी तक माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 15 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की विशेष नजर रहेगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा का 18 फरवरी से आगाज हो रहा है। जनपद में कुल 280 केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में 106831 और इंटर में 85315 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जीजीआइसी में कंट्रोल बनाया गया है। एक मॉनीटर पर 14 से 15 विद्यालयों के सीसी कैमरे डिस्प्ले होंगे। इसी से परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। शासन के मंश के अनुरूप संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

कमला प्रसाद स्मारक उमा विद्यालय कौरा गहनी,तपेश्वर उमा विद्यालय तेजपुर, कलावती उमा विद्यालय शिवराजपुर, श्रीकृष्ण इंटर कालेज भोर-मऊ, शिवन नेशनल उमा विद्याल देवरिया, विशाल ज्ञानदीप उमा विद्यालय गोठांव, बाबू झिनकू स्मारक उमा विद्यालय चक जाफर, कवलधारी उमा विद्यालय कटाईगंज, सैनी मांटेसरी उमा विद्यालय देवारा कदीम, श्री भारती उमा विद्यालय कोड़रा, श्रीमती रा.म. इंटर कालेज श्रीरामपुर पवई, शहीद स्मारक बलिका उमा विद्यालय मिल्कीपुर, चौधरी घुरपति उमा विद्यालय छज्जेपुर, रामलखन स्मारक उमा विद्यालय हरईरामपुर इत्यादि हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.