Teri Meri Doriyaann: गैरी की शो में वापसी को लेकर साहिबा ने तोड़ी चुप्पी, बोली- अगर वह नहीं लौट रहा होता तो…

7

तेरी मेरी डोरियां में क्या दिखाया जाएगा

वहीं, तेरी मेरी डोरियां के आज के एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि साहिबा, अगंद से नाराज है. इंदर साहिबा से कहता है कि वे जानते हैं कि उसके और अंगद के बीच कुछ गलतफहमी है और जब अंगद ने बताया कि गलतफहमी दूर हो गई है, तो वह घर क्यों छोड़ना चाहती है. साहिबा कहती है ये बात उसे अंगद से पूछनी चाहिए. साहिबा कहती है कि अंगद ने उसके लिए जो किया वो सब झूठ और दिखावा था. अंगद उससे अकेले में बात करने के लिए कहता है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनती. अंगद सोचता है कि वो सीरत वाली बात पर अभी भी नाराज है. सीरत जान जाती है कि उसने उसे प्रपोज करते हुए सुन लिया था. साहिबा कहती है उसका दर्द कोई नहीं समझ सकता. अंगद कहता है कि अगर उसे कोई दिक्कत है तो उन्हें अकेले में उनसे बात करनी चाहिए, सबके सामने नहीं. साहिबा कहती है कि उसने उसके पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा. साहिबा कहती है कि वह किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगी. अंगद कहता है कि उसके पास साहिबा के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं है, उसे जो करना है करने दो.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.