Telangana Polls 2023: तेज होगी तेलंगाना की जंग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र

4

Telangana Election 2023: कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को पार्टी तेलंगाना विस चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह घोषणा पत्र जारी करने के दौरान गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियां भी करेंगे. तेलंगाना चुनाव को लेकर बीजेपी कई बड़ी घोषणा भी कर सकती है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के संपन्न होने के बाद अब बीजेपी तेलंगाना पर फोकस कर रही है. इसी को लेकर आज अमित शाह चुनावी रैली भी कर रहे हैं.

कांग्रेस ने किये कई वादें
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए छह गारंटी समेत और कई घोषणाएं की हैं. इन छह गारंटी में चार हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन देना और 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराना भी शामिल है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने 42 पन्नों वाला घोषणापत्र अभय हस्तम जारी करने के बाद कहा कि तेलंगाना के लोगों का मूड है कि चाहे जो हो जाए, कांग्रेस को सत्ता में लाना है. कांग्रेस की छह गारंटी में 30 नवंबर के चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में पार्टी के आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ ही सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.