Tata Technologies IPO: लॉन्च से पहले ग्रे-मार्केट में आसमान पर पहुंचा टाटा का आईपीओ, यहां जानें हर डिटेल
टाटा टेक्नो के 46,275,000 इक्विटी शेयर
टाटा टेक्नोलॉजी के 46,275,000 इक्विटी शेयर शामिल होंगे. टाटा टेक्नोलॉजी में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, Alpha TC Holdings के पास 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth के पास 3.63 फीसदी कंपनी की हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करीब 8,11,33,706 तक शेयर जारी किये जाएंगे. अल्फा टीसी होल्डिंग की तरफ से 97,16,853 शेयर जारी किये जाने की संभावना है. जबकि, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48,58,425 शेयर जारी कर सकती है.