जरूरतमन्दों के लिए राशन किटें त्यार करती समाज सेवी वीनू गोयल.

197

बठिंडा,(सोनू /कमल) समाजसेवी वीनू गोयल व उनकी टीम द्वारा कोवीड – 19 के दौरान डायमंड वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत हर तरह की गतिविधियां जारी हैं। कर्फ्यू के दूसरे दिन से ही लगातार राशन सेवा जारी है आज पांचवें चरण में 300 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन पैकिंग की गई। वीनू गोयल ने बताया कि चाहे सरकार द्वारा कुछ कारोबार कुछ शर्तों में नियमों पर खोल दिए हैं परंतु कुछ छोटे उद्योग व कारोबार अभी तक पूरे तरीके से शुरू ना होने के कारण जरूरतमंद परिवारों के लिए थे।

 

300 किटें तैयार की गई है। वीनू गोयल ने कहा कि अभी भी समाज के वर्गों के लोगों में दो वक्त के भोजन के लिए भी त्राहि मची हुई है। प्रशासन से विनती है कि गरीब कल्याण योजना के तहत अभी भी कई डिपुओं पर पूरी तरह से राशन नहीं मिल रहा इसे 100% हर डिपो पर लागू करवाने की पूरी जरूरत है। लोगों की वह समाज की आर्थिक व्यवस्था को संभालते अभी काफी समय लगेगा। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है अगर वह सक्षम है तो समाज में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखें। बठिंडा की सभी सामाजिक संस्थाएं दानी सज्जनों के सहयोग से पूरी तनदेही से काम रही है। वीनू गोयल ने बताया कि 300 राशन किट्टे जो पांचवें चरण में आज तैयार की गई है इसका सारा क्रेडिट हमारे सहयोगियों वह दानी सज्जनों को जाता है। उन्होंने  स‌. रविन्द्र सिंह मान, विजय लहरी (टीनू), प्रि. शामा सिंगला, श्रीमती लक्ष्मी दत्ता, जसवीर कौर, श्रीमती विन्नी चावला, विजय चावला, डी के गर्ग, प्रि. कुलदीप, विमल मित्तल सभी का तह दिल से धन्यवाद किया। जिनके दान से यह राशन तैयार हो सका।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.