श्रद्धा वालकर के पिता ने अदालत में किया इनकार, कहा- अपने बच्चों के सामने पत्नी को नहीं पीटा था…
बचाव पक्ष के वकील ने सवाल किया, ‘‘क्या आपने अपनी पत्नी को बच्चों के सामने पीटा था जब वे छोटे थे? क्या आप जानते हैं कि आपकी बेटी एलएसडी का सेवन करती थी? क्या यह आपकी जानकारी में है कि श्रद्धा ने काउंसलर को बताया था कि आप अपनी पत्नी को पीटते थे और इसलिए, वह परेशान थी?’’ विकास वालकर ने सभी सवालों का ना में जवाब दिया. इस सवाल पर कि “क्या श्रद्धा ने कभी आपसे बात की कि आप अपनी पत्नी को क्यों पीटते थे?” वालकर ने कहा, ‘मैंने कभी अपनी बेटी से इस बारे में बात नहीं की.’