Salman Khan की हिरोइन को डेट कर रहे हैं शिव ठाकरे, डेजी शाह बोलीं- हमारी दोस्ती पर कोई असर…
खतरों के खिलाड़ी 13 में मिले डेजी शाह और शिव ठाकरे
डेजी शाह और शिव ठाकरे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग के लिए केप टाउन में थे. अन्य प्रतियोगी साउंडस मौफ़ाकी, ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, डिनो जेम्स, न्यारा बनर्जी, रश्मीत कौर, रोहित रॉय, रूही चतुर्वेदी और शीज़ान खान उनके साथ मौजूद थे.