‘कांग्रेस के पास न कोई विजन और न ही मिशन’, BJP ने किया पलटवार, कहा- प्रियंका ने की आलोचना.. थरूर कर रहे तारीफ
प्रियंका गांधी ने की निंदा
चुनावी राज्य राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस जलभराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि शायद, हमारे देशवासी डर से जो कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया. प्रियंका ने कहा कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है.इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखे. इस देश की जनता को सर्वोपरि बनाओ. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मुझे अच्छी तरह याद है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से 15 दिन पहले खेल गांव के फ्लैटों के बेसमेंट में जलभराव होने के कारण हमारी सरकार- दिल्ली और केंद्र…दोनों को आलोचना का सामना करना पड़ा था.