Share Market में इस सप्ताह कमाई का बेहतरीन मौका, आने वाली है इन 5 धांसू कंपनियों की IPO, अभी देखें लिस्ट

5
IPO News
IPO

नवंबर महीने में कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में तेजी रहने के बीच अगले सप्ताह टाटा टेक्नोलॉजीज और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) समेत पांच कंपनियां आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. आईपीओ लाने वाली इन कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा के अलावा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी शामिल हैं.

IPO

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इन पांच कंपनियों को मिलकर आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाए जाने की उम्मीद है. इससे पहले तीन कंपनियों- एएसके ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महीने की शुरुआत में अपने सार्वजनिक निर्गम पेश किए थे.

India IPO News
IPO

आईआरईडीए (IREDA) के आईपीओ का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है. इसका आईपीओ 21 नवंबर को खुलने वाला है. इससे संस्थान 2150 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. इसमें 1290 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 860 करोड़ रुपए का OFS का होगा. आईआरईडीए में केंद्र सरकार की 100 100 फीसदी हिस्सेदारी है.

IPO

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हिस्सेदारी वाली टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये के बीच होने की संभावना है. यह पूरी तरह ऑफर फोर सेल (OFS) में है. ग्रे मार्केट में 300 रुपये प्रीमियम मिल रहा है.

2018 12$largeimg28 Dec 2018 192205544
IPO

आनंद राठी एडवाइजर्स में निवेश बैंकिंग के निदेशक वी प्रशांत राव ने कहा कि हालिया सार्वजनिक निर्गमों को निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया और मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियाद के कारण नए आईपीओ लाने की तैयारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि निर्गम संबंधी कई मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के समक्ष मंजूरी के लिए दाखिल किए गए हैं. इससे संकेत मिलता है कि कंपनियां आने वाली तिमाहियों में अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं.

NSE

प्रशांत राव ने कहा कि आम चुनाव से पहले आईपीओ बाजार में तेजी का सिलसिला बना रहेगा. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में 31 आईपीओ जारी किए गए हैं, जिनसे 26,300 करोड़ रुपये जुटाए गए. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14 आईपीओ के जरिये 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.