अदाणी मामने में शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- अगर पूरा विपक्ष चाहेगा तो NCP जांच का करेंगे समर्थन
कार्यक्रम में शरद पवार ने उन बातों का भी जिक्र किया जिसमें कहा जा रहा है कि पार्टी के अंदरखाने में अजीत पवार के कारण एनसीपी में फूट की स्थिति है. एनसीपी में फूट की तथाकथित बात को लेकर शरद पवार ने कहा कि अगर कोई एनसीपी को तोड़ने की कोशिश की साजिश रच रहा है, तो पार्टी को कड़ी कार्रवाई करनी होगी. शरद पवार ने कहा अगर कोई हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी रणनीति है. यदि हमें एक रुख अपनाना है तो हमें कड़ा रुख अपनाना होगा.
भाषा इनपुट के साथ