Share Market: एशिया के बाजारों में चौतरफा गिरावट, सेंसेक्स 342.74 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

3

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट और एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बाद में कारोबार उतार-चढ़ाव के बीच जारी रहा. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 342.74 अंक गिरकर 65,639.74 पर आ गया. निफ्टी 97.75 अंक फिसलकर 19,667.45 पर रहा. इसके बाद दोनों बाजारों में भारी अस्थिरता के बीच कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहें. एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टाइटन प्रमुख के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 957.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.