Seema Haider: कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 17 में भाग लेने पर सीमा हैदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी शो में…
सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर, सचिन मीना के साथ अपने सीमा पार रोमांस के कारण सुर्खियों में हैं. खबर थी कि सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर ‘कराची टू नोएडा’ नाम से एक बॉलीवुड फिल्म बनाई जाएगी. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया था. अमित जानी ने फिल्म के थीम सॉन्ग शीर्षक के साथ ‘कराची टू नोएडा’ का पहला पोस्टर साझा किया था. भरत सिंह द्वारा निर्देशित ‘कराची टू नोएडा’ में सृष्टि बंसल कायरा नेगी, मिशा नेगी, सुशांत राणा, दास, अमन और संदेश भी हैं. फिल्म में फरहीन फलक सीमा हैदर की मुख्य भूमिका निभाएंगी.