Security in Tihar Jail: गैंगवार जैसी घटना रोकने की कवायद- तिहाड़ जेल में QRT टीम तैनात, परिसर को जाल से ढंका

37

Security in Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है. भविष्य में इस तरह की कोई घटना न घटे या जेल में किसी किस्म का गैंगवार न हो इसको लेकर जेल में कई बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव के तहत तिहाड़ जेल में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात की गई है. साथ ही जेल परिसर में कोई सेलफोन या कुछ सामान फेंकने की कोशिश न करें इसके लिए परिसर के ऊपर एक जाल लगाया गया है. इसके अलावा जेल में बंद खूंखार कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.

गैंगस्टर टिल्लू की हो गई थी हत्या: गौरतलब है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बीते दिनों गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गयी थी. जानलेवा हमले के बाद टिल्लू को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर जेल अधिकारी का बयान था कि रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने हमला कर उसकी हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. टिल्लू पर रॉड से हमला किया गया था.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.