Exclusive: स्कैम 2 फेम गगन देव रियार बोले- मेरी जैसी शक्ल है, मुझे लगा नहीं था कि मुझे कोई लीड भूमिका देगा…
हंसल सर ने मेरा पहले का काम देखा था, जो मेरी पहले सीरीज आयी थी ए सूटेबल बॉय. उसमें उन्होंने मुझे नोटिस किया था. जब उनके पास ये स्क्रिप्ट आयी तो उन्हें लगा कि मैं सही रहूंगा, जिसके बाद उन्होने मुझे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के जरिये अप्रोच किया. उन्होंने कहा कि हंसल सर चाहते हैं कि आप ये रोल करो, जिसके बाद मैंने वहां जाकर ऑडिशन दिया.ऑडिशन पहला वाला सफल नहीं हुआ, तो दो तीन दिन बाद मुझे फिर से कोशिश करनी पड़ी. इस बार थोड़ा होमवर्क करके गया था. जैसे ही मैं ऑडिशन देकर बाहर आ रहा था. मुकेश छाबड़ा ने मुझे थम्स अप दिखा दिया और कहा कि मैं ऑडिशन हंसल सर को भेज रहा हूं. मैं घर की तरफ निकला कि चलो एक सीढ़ी पार हो गयी.मजे की बात ये थी कि मैं इससे पहले घर पहुंचता था. मुझे हंसल सर का कॉल आ गया. उन्होंने कहा कि गगन तुम ये रोल करोगे.