Sanatan Dharma Row: स्टालिन और ए राजा के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने किया किनारा, बीजेपी ने बोला हमला

3

सनातन धर्म के संबंध में तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान को लेकर देशभर में सियासी घमासान अभी थमा भी नहीं है और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता ए राजा ने भी विवादित टिप्पणी कर दी है. ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से कर दी. ए राजा के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. सनातन को लेकर राजा और स्टालिन के बयान पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गयी है.

ए राजा के बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा

कांग्रेस ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता ए राजा की सनातन धर्म से संबंधित कथित विवादित टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि वह सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी घटक दल सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. द्रमुक सांसद राजा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, हम स्पष्ट रूप से पहले भी कह चुके हैं और फिर दोहरा रहे हैं कि हम इस तरह की टिप्पणियों के साथ नहीं हैं. कांग्रेस का हर धर्म और सोच को साथ लेकर चलने का इतिहास रहा है. हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं. कांग्रेस समझती है कि यह देश सतरंगी देश है जहां सबका एक स्थान है. किसी को कम दिखाना और किसी को ज्यादा दिखाना, न तो संविधान इसकी अनुमति देता है, न ही कांग्रेस की ऐसी परंपरा है. इसलिए हम ऐसी टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं. उनका कहना था, अगर आप कांग्रेस का इतिहास जानते होंगे तो यह जरूर मानेंगे कि हमने हमेशा यही रुख रखा है. यही सिद्धांत संविधान सभा की चर्चा में था और संविधान में भी यही निहित है. खेड़ा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हर घटक सभी धर्मों का सम्मान करता है.

ए राजा का बयान विपक्षी गठबंधन के मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता ए राजा की सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी को ‘अपमानजनक और अति कटु’ करार दिया और विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ के ‘मानसिक दिवालियेपन’ और ‘गहरे हिंदूफोबिया’ को दर्शाती है. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, नाम बदलने से मंशा और चरित्र नहीं छिपते हैं. उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस और उसके मित्र जानबूझकर भारत की आत्मा, भावना और जड़ों को बदनाम कर रहे हैं.

ईश्वर से कामना करता हूं, घमंडिया गठबंधन(INDIA) के नेताओं का घमंड कम कर दे : ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं आज ईश्वर से कामना करता हूं कि इन घमंडिया गठबंधन(INDIA) के नेताओं का घमंड थोड़ा कम कर दे. इनकी सोच में थोड़ा सुधार कर दे और इन्हें सद्बुद्धि दे, क्योंकि इनका घमंड इन्हें नीचले स्तर के बयान देने पर मजबूर करता है कि वे हिंदुओं और सनातन का अपमान करते हैं. राहुल गांधी की नफरत की दुकान में उनके नेता नफरती सामान बेच रहे हैं.

ए राजा ने सनातन पर क्या दिया बयान

लोकसभा सदस्य राजा ने सनातन धर्म की तुलना कथित तौर पर एचआईवी और कुष्ट रोग से की है. इससे पहले, उनकी ही पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में विवादित बयान दिया था. स्टालिन ने सनातन धर्म की तूलना डेंगू जैसी बीमारी से कर दी थी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.