केजरीवाल के बंगले पर बवाल! AAP ने कहा LG साहब सीएम का महल आप ले लें, संबित पात्रा बोले- दावे कुछ और हकीकत कुछ
संबित पात्रा ने किया जोरदार हमला: सीएम केजरीवाल के आवास पर चल रहे विवाद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वो गाड़ी नहीं लेंगे- ऑटो में लटक कर चलेंगे, बंगला नहीं लेंगे, VVIP सुविधाएं नहीं लेंगे लेकिन हकीकत इससे पूरी तरह उलट है. हकीकत है कि उनके घर 1 करोड़ रुपये का पर्दा, 3.5 करोड़ रुपये की टाइल्स, VVIP स्विमिंग पूल, कुल 45 करोड़ रुपये का शीश महल. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि केजरीवाल एंड कंपनी अब बेपर्दा हो चुकी है.