रोजगार मेला : पीएम मोदी ने कहा-हर युवा देश सेवा का मौका चाहता है, ‘मोदी गारंटी’ की बात भी दोहराई

8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला में केंद्रीय सशस्त्र बलों द्वारा भर्ती किए गए 51,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने इन लोगों को ‘अमृत रक्षक’ बताया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार रोजगार मेले का आयोजन विशेष अवसर पर हुआ है. भारत का चंद्रयान 3 चंद्रमा की धरती पर पहुंच चुका है. पूरा देश गौरवमय हो चुका है. ऐसे समय में आप अपने जीवन की इतनी सफल यात्रा शुरू करने का अवसर मिल रहा. मैं सभी चयनित अभ्यर्थियों और उसके परिजनों को बधाई देना चाहता हूं. आपको सेना के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है.

अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव

हर युवा यह चाहता है कि उसे देश की सेवा करने का मौका मिले. ऐसे समय में आपको सेना और पुलिस के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. हमारी सरकार ने अर्धसैनिक बलों की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब परीक्षा मातृभाषा में हो रही है. नियुक्ति की संख्या को बढ़ाया गया है. इसका उद्देश्य हमारे युवाओं के लिए नए रास्ते खोलना है.

फार्मा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा

भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा; मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह गारंटी देता हूं. ऑटोमोबाइल, फार्मा क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और ये आगामी दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेंगे. पर्यटन क्षेत्र 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा, इससे 13-14 करोड़ नयी नौकरियां पैदा होने की उम्मीद . इसकी वजह यह है कि देश में कानून का राज कायम हो गया है. कानून का राज कायम होने से विकास को गति मिलती है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.