चार महीने से बंद योगा और जिम सेंटर खुलने पर बेंगलुरु में मिला-जुला रहा रिस्पॉस

116

बेंगलुरु,  देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते चार महीनों से बंद योगा और जिम सेंटर खोलने की अनुमित मिल गई है। पांच अगस्त से दिशा-निर्देशों के साथ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार यानी पहले दिन जिम और योग केंद्र को फिर से खुलने की प्रतिक्रिया मिली जुली रही।

जिम सेंटर में दिखा कम उत्साह

उत्तर-पश्चिम में बसवेश्वरनगर में आयरन जिम में ट्रेनर विश्वनाथ रामैया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पहले दिन जिम सेंटर खुलने का रिस्पांस ठीक-ठीक रहा। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लगाई गए दिशा-निर्देशों के साथ जिम सेंटर को खोलने की इजाजत मिली है, जिसके चलतो लोगों में कम ही उत्साह देखने को मिला।

योगा सेंटर में रहा अच्छा रिस्पॉस

वहीं इसके विपरीत नए दिशा-निर्देशों के बावजूद योग केंद्रों पर प्रतिक्रिया अच्छी रही। शहर के दक्षिणी उपनगरों में पद्मनाभनगर से एसजीएस इंटरनेशनल योग केंद्र गुरु निरंजन मूर्ति ने बताया कि हम अप्रैल से ही ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं, हमारे कई सदस्य पहले दिन फिर योगा सेंटर खुलने के बाद आए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.