Pension: आपके पेंशन बैंक पासबुक में दर्ज है पीपीओ नंबर! झट से करें ये काम, मिलेगी बड़ी राहत

6
z9
Pension

पेंशनर्स को मिलेगी सुविधा

अगर आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कर्मी थे और सेवानिवृत होकर पेंशन का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद काम की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक के एक आदेश से पेंशनभोगियों को बड़ी सुविधा होने वाली है.

Pension

पीपीओ गुम होने पर निकलेगा पैसा

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को आदेश दिया है कि उन्हें अपने बैंक के पेंशनर्स खाताधारकों के पासबुक पर पीपीओ नंबर दर्ज करना होगा. शीर्ष बैंक ने ऐसा आदेश इसलिए दिया है ताकि, पीपीओ गुम होने की स्थिति में उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

z8
Pension

2014 में वित्त मंत्रालय ने दिया था आदेश

वित्त मंत्रालय के केंद्रीय पेंशन एकाउंटिंग आफिस ने सितंबर 2014 में परिपत्र जारी कर केंद्रीयकृत पेंशन प्रक्रिया केंद्रों सीपीपीसी तथा सरकारी काम देखने वाले विभागों को निर्देश दिया था कि अपनी बैंक शाखाओं से कहें कि वे पेंशनभोगियों की पासबुक में पीपीओ नंबर दर्ज करें.

Pension

क्या है पीपीओ नंबर

पीपीओ (PPO) नंबर एक पेंशन प्रमाण पत्र (Pension Payment Order) का नंबर होता है. जब किसी सरकारी कर्मचारी की सेवाओं का समापन होता है तो उसे पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन प्रमाण पत्र (PPO) मिलता है. यह प्रमाण पत्र एक अद्यतित और स्थिर स्रोत होता है, जिससे पेंशन योजना के अंतर्गत व्यक्ति को उसकी पेंशन सीधे बैंक खाते में मिलती है.

z2
Pension

12 नंबर का होता है पीपीओ

पीपीओ नंबर 12 अंकों का होता है. पेंशन के लिए आवेदन करते समय और हर साल जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. बिना पीपीओ नंबर के पेंशन को निकालना मुश्किल काम है.

Pension

क्यों जरूरी है पीपीओ नंबर

अगर आप पीएफ खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पीपीओ नंबर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कोशिश करें कि आपकी पासबुक में पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर दर्ज हो. पासबुक में ये नंबर दर्ज न होने पर परेशानी हो सकती है.

r5
Pension

ऑनलाइन पेंशन ट्रैक करने के लिए है जरूरी

ऑनलाइन पेंशन को ट्रैक करने यानी ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने के लिए भी पीपीओ नंबर की जरूरत होती है. इसके अलावा अगर आप पेंशन से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहते हैं, तो पीपीओ नंबर देना जरूरी होता है.

Also Read..

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.