Reliance Industries के बाजार मूल्यांकन में पिछले हफ्ते आई 69,378.51 करोड़ रुपये की कमी, इन कंपनियों का भी मार्केट-कैप घटा

113


BSE Sensex की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 1,07,160 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। बीते हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत में भी कमी देखने को मिली। वहीं, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह में BSE 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 439.25 अंक या 1.01 फीसद की बढ़त देखने को मिली।

आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 69,378.51 करोड़ रुपये की कमी के साथ 12,84,246.18 करोड़ रुपये पर रह गया। इसी तरह TCS का बाजार पूंजीकरण 4,165.14 करोड़ रुपये की कमी के साथ 9,97,984.24 करोड़ रुपये पर रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 16,211.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,98,011.94 करोड़ रुपये रह गया।


इसी अवधि में इन्फोसिस की बाजार हैसियत में 12,948.61 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,69,834.44 करोड़ रुपये पर रह गई। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,455.8 करोड़ रुपये घटकर 3,33,315.58 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 18,827.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,853.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,938.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,19,699.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 23,445.93 करोड़ रुपये के उछाल से 3,73,947.2 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी अवधि में बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 20,747.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,84,285.64 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 1,145.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,776.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पिछले सप्ताह भी शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) टॉप पर कायम रही। इसके बाद इस लिस्ट में क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.